मंगलवार, 25 जून 2019

बाड़मेर जिले मंे 1.12 लाख पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत


                बाडमेर, 25 जून। बाड़मेर जिले मंे आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार अभाव संवत 2075 मंे अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रांे मंे लघु एवं सीमांत कृषकांे के अलावा अन्य कृषकांे की ओर से अभाव अवधि के दौरान छोड़े गए पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है। इन शिविरांे मंे 1 लाख 12 हजार 982 पशुआंे का संरक्षण हो सकेगा।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 91 हजार 482 बडे़ एवं 21 हजार 500 छोटे पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है। इन शिविरांे मंे लघु एवं सीमांत कृषकांे को छोड़कर अन्य कृषकांे की ओर से छोड़े गए पशुआंे का संरक्षण हो सकेगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विशेष पैकेज स्वीकृति के बाद 629 पशु शिविरांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर तहसील के विभिन्न राजस्व गांवों मंे 67, धोरीमन्ना मंे 17, बायतू मंे 55, सेड़वा मंे 56, शिव मंे 68, चौहटन मंे 83, गडरारोड़ मंे 52, गिड़ा मंे 15, गुड़ामालानी मंे 10, पचपदरा मंे 69, रामसर मंे 78, समदड़ी मंे 12, सिणधरी मंे 42 एवं सिवाना मंे 5 पशु शिविरांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि इन पशु शिविरांे को प्राथमिकता से प्रारंभ करने के साथ चारा,पानी एवं छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...