बुधवार, 26 जून 2019

ग्राम रोजगार सहायक के परिवार को 2.42 लाख की आर्थिक सहायता

सीईओ रतनू के निर्देशन मंे अनूठी पहल,दो बेटियांे के खातें खुलवाकर जमा करवाई राशि


बाड़मेर, 26 जून। शिवकर ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक के असामयिक निधन पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के निर्देशन मंे अनूठी पहल करते हुए आर्थिक सहायता के तौर पर 2.42 लाख की आर्थिक सहायता पोस्ट आफिस मंे पीडि़त परिवार के बचत खातांे मंे जमा करवाई गई है। वहीं, बाड़मेर पंचायत समिति स्टाफ की ओर से 2 लाख रूपए नकद पीडि़त परिवार को सहयोग राशि दी गई है।
शिवकर ग्राम पंचायत मंे ग्राम रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत चूनाराम पुत्र भारूराम का पिछले दिनांे असामयिक निधन हो गया था। मनरेगा मंे संविदा कार्मिक की आकस्मिक मृत्यु पर किसी तरह की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान नहीं होने तथा परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के निर्देशन मंे पंचायतीराज विभाग के कार्मिकांे ने आर्थिक मदद दिलाने का बीड़ा उठाया। विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के सहयोग से 2 लाख 42 हजार 300 रूपए की राशि एकत्रित की गई। इसके उपरांत पोस्ट आफिस मंे बचत खाते खुलवाकर ग्राम रोजगार सहायक की पत्नी चूनीदेवी के खाते मंे 93 हजार 300 एवं उसकी दो पुत्रियांे कंचन एवं अनिता के खाते मंे क्रमशः 30 हजार एवं 1 लाख 20 हजार रूपए की राशि जमा कराई गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मनरेगा के अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई, सहायक अभियंता राजेन्द्रसिंह ने बुधवार को ग्राम रोजगार सहायक चूनाराम के घर पहुंचकर उनकी पत्नी चुनीदेवी को बचत खाते मंे जमा की गई राशि संबंधित दस्तावेज सुपुर्द किए। उन्हांेने पीडि़त परिवार को विधवा पेंशन एवं पालनहार योजना से लाभांवित करवाने का भरोसा दिलाया। इधर, कुछ दिन पूर्व विकास अधिकारी कैलाश चौधरी के निर्देशन मंे बाड़मेर पंचायत समिति स्टाफ की ओर से 2 लाख रूपए की राशि एकत्रित कर पीडि़त परिवार को सुपुर्द की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...