शुक्रवार, 28 जून 2019

अग्नि पीडितों को 2.82 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 28 जून। जिले मे सेड़वा तहसील क्षेत्र के अग्नि प्रकरणों से पीडि़त लोगों को कुल 2,82,500 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सेड़वा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जालीला निवासी भूटा पुत्र पारा कोली, पुना पुत्र पारा कोली, विरधा पुत्र देशला कोली, दीपा पुत्र देशला कोली, सोनी पुत्र देशला कोली, अजा पुत्र काला कोली, सिका पुत्र लाला कोली, साजन पुत्र काला कोली, देवजी पुत्र हरलाल मेगवाल, केवाजी पुत्र देवाजी मेगवाल, श्रवण पुत्र पदमा कोली, दयाराम पुत्र भोजाराम मेगवाल, नानजी पुत्र देशलाराम कोली एवं रूपाराम पुत्र पाराराम कोली को 12000-12000 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह सेड़वा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जालीला निवासी पदमा पुत्र लाला कोली, गोरधन पुत्र लाला कोली, गेना पुत्र देवाजी मेगवाल, फलू पुत्र देशला कोली, जगाराम पुत्र लालाराम मेगवाल, दानाराम पुत्र भोजाराम मेगवाल, विशनाराम पुत्र भोजाराम मेगवाल एवं मीरा पुत्री पठाई मुसलमान 7900-7900 रूपये, जालीला निवासी काला पुत्र तेजा कोली एवं मेहन्द्रा पुत्र उमा मेगवाल को 16100-16100 रूपये तथा चम्पा पत्नी पारा कोली को 19100 रूपये आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...