गुरुवार, 27 जून 2019

विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा प्रारम्भ स्वास्थ्य-कर्मी बताएंगे परिवार कल्याण की बाते

 बाड़मेर 27-06-2019, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से विश्व जनसँख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाएगा | सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की इस अवसर पर विभाग की और से आज गुरूवार 27 जून से मोबिलाइजेसन पखवाड़ा शुरू किया गया | इस अवसर पर स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में एक मोबिलाइजेसन पखवाड़ा व जनसंख्या स्थिरता पखवाडा हेतु एक बैठक का आयोजन सीएम&एचओ डॉ कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में किया गया | इस बैठक में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ सत्ताराम भाखर, सहायक लेखाधिकारी रविन्द्र गुप्ता , डीपीएम सचिन भार्गव , युपीएम अरविन्द सांगवा , हेल्थ मेनेजर नरेन्द्र कुमार खत्री, डीएएम अनिल व्यास , डीएनओ मुकेश सिंघारिया, आरकेएसके समन्वयक उमेदा राम जाखड उपस्थित रहे | डॉ चौधरी ने बताया की मोबिलाइजेसन पखवाडा के तहत जिले के गाँव ढानियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आशा सहयोगनियों के द्वारा योग्य दम्पतियों से संपर्क व् चिन्हित कर उनको सिमित परिवार के लाभ बताए जाएंगे और परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों की जानकारी देते हुए उपयोग के लिए प्रेरित,विवाह की सही उम्र , विवाह के बाद कम से कम तीन साल का अन्तर रखे , प्रसवोत्तर एवं गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाए  , अन्तरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन , परिवार कल्याण में पुरुषों की सहभागिता पर लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए |  विभाग की और से इस बार परिवार नियोजन में निभाये जिम्मेदारी , माँ और बच्चे के स्वास्थ्य की पुरी तैयारी अवधारणा पर आधारित गतिविधियों का आयोजन इस पखवाडे में किया जाएगा | डॉ चौधरी ने बताया की 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर हर चिकित्सा संस्थान पर परिवार कल्याण के शिविर के आयोजन करने के निर्देश दिए | अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ सत्ताराम भाखर ने इस बैठक का संचालन किया | 11 जुलाई से शुरू हो रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दुसरे चरण के तहत 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला व ब्लाक स्तर पर परिवार विकास मेले का आयोजन किया जाएगा | डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की बाड़मेर शहर में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का ओचक निरिक्षण किया गया और सख्त निर्देश दिए की किसी भी संस्थान पर लिंग परीक्षण  न किया जाए , नहीं तो पीसीएनडीटी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...