सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

एक दिवसीय रोजगार शिविर 27 को

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिला रोजगार कार्यालय बाड़मेर द्वारा 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से नेहरू युवा केन्द्र परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
जिला रोजगार अधिकारी बाड़मेर ने बताया कि इस शिविर में अक्षतकौशल योजना, व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व-रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया इस शिविर में स्थानीय कंपनियों जैसे राजवेस्ट लिमिटेड, सोडक्सो फूड सोलूशन इंडिया प्रा.लि., साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड, आई.टी.आई. केयर्न एंटरप्राइज सेंटर एवं जिला उद्योग केन्द्र इत्यादि संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि आर.एस.एल.डी.सी. द्वारा युवाओ को विभिन्न हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। 
इच्छुत अभ्यर्थि अपने मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी फोटो प्रतियों के साथ-साथ पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...