शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

सेड़वा पंचायत समिति के प्रधान के लिए उप चुनाव 1 मार्च को


            बाड़मेर, 22 फरवरी। सेड़वा पंचायत समिति के प्रधान के लिए 1 मार्च को उप चुनाव होगा। इसके लिए चौहटन उपखंड अधिकारी को रिटर्निंग आफिसर एवं सेड़वा तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।
            जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि प्रधान के उप चुनाव के लिए 1 मार्च को प्रातः 10 बजे बैठक प्रारंभ होगी। इस दौरान प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रांे की प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके उपरांत 11.30 तक प्रस्तुत किए गए निर्देशन पत्रांे की जांच की जाएगी। दोपहर 1 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि दोपहर 1 बजे चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद अगर जरूरी हुआ तो दोपहर 3 से 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा सांय 5 बजे से अथवा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...