सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

बालोतरा में रोजगार जागरूकता शिविर मंगलवार को

बाड़मेर, 25 फरवरी। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड संभाग कार्यालय जोधपुर द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक पंचायत समिति कार्यालय बालोतरा के सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड संभाग कार्यालय जोधपुर के संभाग अधिकारी मणिकान्त कल्ला ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर ग्रामीण अंचलों में नये ग्रामीण व कुटीर उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने के इच्छुक व्यक्तियों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शिविर में राष्ट्रपिता की जीवनी पर चित्र प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में नये उद्योग लगाने पर चर्चा एवं डॉक्यूमेंटरी दिखाकर विभागीय गतिविधियों से आमजन को अवगत करवाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...