सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

गंभीरता एवं पूर्ण आत्मविश्वास के साथ चुनाव कार्य संपादित करवाएंःगुप्ता

-निर्वाचन विभाग के निर्देर्शो की पालना की सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 25 फरवरी। सेक्टर अधिकारी गंभीरता एवं पूर्ण आत्म विश्वास के साथ चुनाव कार्य संपादित करवाएं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं वैधानिक प्रावधानों के बारे मंे गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित सेक्टर अधिकारियांे के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
     जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारी लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के उपरांत निर्धारित क्षेत्र का दौरा करें। साथ ही आवंटित मतदान केन्द्रांे का अवलोकन आवश्यक सुविधाआंे की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अलावा आवश्यक सूचनाएं संकलित कर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र में सुपुर्द करें। उन्हांेने भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं संपर्क स्थापित कर प्रपत्र वीएमएसओ में सही जानकारी का इन्द्राज करने का कहा, ताकि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केन्द्रों की निर्वाचन प्रक्रिया को निप्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्वक सम्पादित किया जा सकें।  इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने सेक्टर अधिकारियांे के दायित्वांे एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने संभागियांे के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। लोकसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियांे का प्रथम प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल, जिला परिषद सभागार एवं पुलिस विभाग के कांफ्रेस हाल मंे प्रारंभ हुआ। इस दौरान सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों को उनके चुनाव संबंधित उत्तरदायित्वांे के बारे मंे विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए। प्रशिक्षण के दौरान अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, मांगूसिंह राठौड़ समेत अन्य मास्टर्स ट्रेनर्स ने मतदान पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान के उपरांत सेक्टर अधिकारियांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वीवीपेट के संचालन की प्रायोगिक जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...