सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

मानव श्रृंखला के साथ मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताह का शुभारंभ

-प्रथम दिन मतदाता सूचियांे मंे अपने नाम का सत्यापन करने के बारे मंे बताया

बाड़मेर, 25 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मानव श्रृंखला के साथ मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इसके तहत 3 मार्च तक जिला मुख्यालय से मतदान केन्द्रांे तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन होगा।
कलेक्ट्रेट परिसर मंे उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा के निर्देशन मंे सैकड़ांे कार्मिकांे एवं आमजन ने मानव श्रृंखला बनाकर आगामी लोकसभा चुनाव मंे मतदान करने तथा मतदाता सूचियांे मंे प्रत्येक मतदाता को अपने नाम का सत्यापन करने का संदेश दिया। ताकि नाम नहीं होने की स्थिति मंे मतदाता सूचियांे मंे 2 एवं 3 मार्च को मतदान केन्द्रांे पर आयोजित होने वाले विशेष आयोजन के दौरान नाम जोडा अथवा संशोधित करवाया जा सके। इस दौरान धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी प्रतापंिसंह, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती सती चौधरी, पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने उपस्थित जन समुदाय को मतदाता सूचियांे मंे अपने नाम के सत्यापन तथा पंजीकरण एवं नाम संशोधित करने की प्रक्रिया के बारे मंे बताया। उन्हांेने बताया कि उन्हांेने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर 2 एवं 3 मार्च को विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें पात्र व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता हैं। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूची में नाम सत्यापित करने अथवा पात्र व्यक्ति का नाम नहीं होने पर निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न सुविधाएं 1950 वोटर हेल्पलाइन, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ,राज इलेक्शन मोबाइल एप एवं एसएमएस की सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसके माध्यम से पंजीकृत मतदाता अपना नाम सत्यापित किया जा सकता हैं। मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...