गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

केयर्न एंटरप्राइज सेंटर में युवाओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया


बाड़मेर, 28 फरवरी। केयर्न एंटरप्राइज सेंटर बाड़मेर में युवाओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने नोबल पुरुस्कार विजेता सर सीवी रमन की अमूल्य खोज रमन प्रभावपर चर्चा की।
इस दौरान अतिथि वक्ता केंद्रीय विद्यालय जालीपा के रसायन विज्ञान के प्राध्यापक बबलू सिंह यादव ने कहा कि विज्ञान आम जीवन की जरूरतों के साथ साथ मानव कल्याण के लिए निरन्तर नए आविष्कारों के लिए प्रयासरत है। उन्हांेने कहा कि असफ़लता से पीछे नहीं हटना चाहिए और सफलता नहीं मिलने तक निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। यह वैज्ञानिकों की सफलता का मूल मंत्र रहा है। कार्यक्रम के अंत में केयर्न एंटरप्राइज सेण्टर बाड़मेर के सेंटर हेड संयोग यादव में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गहन जानकारी देने के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया। उन्हांेने युवाओ को विज्ञान के प्रयोगों को सही तरीके से इस्तेमाल करने की सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...