गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

निर्वाचन कार्य मंे लापरवाही बरतने पर बीएलओ को चार्जशीट


बाड़मेर, 28 फरवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे मतोत्सव-मत सप्ताह एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतन की प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची लेने से मना करने एवं निर्वाचन सम्बन्धी कार्य नहीं करने पर एक बीएलओ को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की गई है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि मतदाता सूची के सतत अद्यतन की प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची लेने से मना करने एवं निर्वाचन सम्बन्धी कार्य नहीं करने पर भाग संख्या 116 के बूथ लेवल अधिकारी एवं राउप्रावि शास्त्री नगर के शारीरिक शिक्षक महेन्द्र कुमार के विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1958 के नियम 17 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र जारी किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...