शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

जिला कलक्टर ने की रबी पूर्व तैयारियों की समीक्षा

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर बाडमेर लोक बन्धु द्वारा रबी 2022-23 हेतु आदानों की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार बाडमेर में आयोजित की गई, जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता विभाग, उर्वरक आपूर्तिकर्ता, सहकारी समितियों के व्यवस्थापक एवं कृषि आदान विक्रेताओं, जन प्रतिनिधि एवं कृषकों से उर्वरकों एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा की गई। जिलें में डीएपी, यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये।

उर्वरकों की समीक्षा केे दौरान उपनिदेशक कृषि विस्तार बाडमेर विरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि खरीफ में यूरिया एवं डीएपी की आपूर्ति मांग से अधिक हुई है तथा कृषकों के पास लगभग दस हजार टन यूरिया व दो हजार टन डीएपी का स्टॉक किया हुआ है। अक्टूबर माह में 3000 टन यूरिया एवं 1000 टन डीएपी व 200 टन एनपीके प्राप्त हो चुका है तथा क्रभको डीएपी की रेक कल जोधपुर में लग रही है जिससे 500 टन एवं तीन दिन बाद फलोदी में लगने वाली चम्बल फर्टिलाइजर की रेक से 700 टन डीएपी मिल जाएगा। साथ ही दिपावली से पूर्व यूरिया की रेक लगने से जीरा व ईसबगोल की बुवाई प्रारंभ होने तक पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं कृषकों को जीरा एवं ईसबगोल में मोसम की विपरित परिस्थितियों के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए इनके साथ सरसों की बुवाई करने की सलाह दी तथा यह भी बताया कि गत पांच वर्षो में सरसों का क्षेत्रफल 14600 हैक्टेयर था जो रबी 2021-22 में बढ़कर 64000 हैक्टेयर हो गया। साथ ही सरसों की उत्पादकता भी 14 क्विंटल/हैक्टेयर से अधिक रही जो जीरा एवं ईसबगोल से अधिक है।
उन्होंने बताया कि केवल डीएपी के उपर निर्भर नहीं रहे इसके विकल्प के रूप में एनपीके जो कि एक संतुलित उर्वरक है, का प्रयोग तथा डीएपी के एक बैग के स्थान पर तीन सिंगल सुपर फॉस्फेट के एवं यूरिया का एक बैग प्रयोग करें जिसमें फास्फोरस व नत्रजन की अधिक मात्रा के अतिरिक्त गंधक एवं केल्शियम भी मिलते है। रबी फसलों की बुवाई मुख्यतः दीपावली के उपरांत प्रारम्भ होगी तब तक आवश्यकता अनुसार उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी।
उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं एवं उनकी प्रगति से अवगत कराया। परियोजना निदेशक आत्मा किशोरीलाल वर्मा द्वारा संचालित योजनाओं एवं सहायक निदेशक उद्यान सुरेन्द्र सिंह मनोहर ने बागवानी मिशन एवं राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. विनय मोहन खत्री ने पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि विभाग द्वारा अधिकांश योजनाएं ऑनलाईन कर दी गई है तथा राज किसान सुविधा एप्प पर कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग की समस्त योजनाओं की समस्त जानकारी उपलबध है। जिला कलक्टर महोदय द्वारा उपस्थित सहभागियों को इसका उपयोग करने एवं समस्त अधिकारियों को ग्राम पंचायत तक इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये ताकि कृषकों को समस्त योजनाओं की जानकारी मिल सकें।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...