शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

जिला कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालयो का निरीक्षण

बकाया राजस्व मामलो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

 बाड़मेर, 15 अक्टूबर। राजस्व दिवस पर शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित बाड़मेर तथा बाड़मेर ग्रामीण तहसील कार्यालयो का जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण किया एवं उन्होंने तहसील कार्यालयों के कामकाज की गहनता से पड़ताल की।

  जिला कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर स्थित बाड़मेर तथा बाड़मेर ग्रामीण तहसील के अलग अलग आँफिसो की कार्यपद्धति देखने तथा बकाया कामों की जांच करने को जिला कलेक्टर लोक बंधु शनिवार दोपहर पश्चात बिना किसी पूर्व सूचना के इन ऑफिसों में गए। शनिवार को राजस्व दिवस के मौके पर राजस्व की प्राचीन इकाई तहसील का जिला कलेक्टर ने विस्तार से निरीक्षण किया।

 इस दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके। उन्होंने सीमा ज्ञान तथा पत्थरबंदी के बकाया प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

   जिला कलेक्टर ने दीवाली की सीजन के मद्देनजर शहर में समस्त तैयारियां चाक चौबंद रखने को कहा एवं कंट्रोल रूम को हर समय सजग और सतर्क रखने को कहा ताकि किसी भी सिथति में क्षेत्र मे त्वरित राहत पहुंचाई जा सके। 

    इस दौरान तहसीलदार चंदन परमार, पृथ्वी परिहार तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी अंबाराम बोसिया औऱ टीलसिह महेचा भी साथ रहे।

-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...