बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

स्वास्थ्य सेवाओ से आमजन हो अधिकाधिक लाभान्वित

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन

स्वास्थ्य गतिविधियों में श्रेष्ठ कार्य करने पर हुआ सम्मान

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बंधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर लोकबंधू ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन सुरक्षा चक्र, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरसीएच कार्यक्रम और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रति गंभीरता बरतें और आमजन को अधिकाधिक स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं से लाभान्वित करवाएं। निशुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग हो। किसी भी मरीज को सरकारी दवा के अभाव में बाहर से पैसे खर्च कर दवा न खरीदनी पड़े यह सभी चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी सुनिश्चित करें। आमजन के लिए अतिमहत्वपूर्ण व राज्य सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. सी एस. गजराज, आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह, उप सीएमएचओ डॉ. पी.सी. दीपन, डीपीसी जिला ओषध भण्डार डॉ. जावेद सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिला कलक्टर लोक बंधू ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निःशुल्क दवा योजना के तहत पर्चियों का शत-प्रतिशत इंद्राज हो और इसमें कोई लापरवाही कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। निःशुल्क जांच योजना किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की गंभीरता से स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच हो। सीएमएचओ डॉ. गजराज ने बताया की जिले में आरसीएच गतिविधियों में खण्ड धोरीमन्ना एवं बालोतरा तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में प्रथम भाड़का एवं निम्बलकोट दुसरे स्थान पर रहकर श्रेष्ठ कार्य किया है, श्रेष्ठ कार्य करने पर जिला कलक्टर ने बैठक के दोरान मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। 

बैठक को आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, डिप्टी सीएम्एचओ डॉ. पी.सी. दीपन, जिला औषध भंडार प्रभारी तथा डीपीएम सचिन भार्गव ने भी संबोधित किया।

राज्य में कुल 1 करोड 35 लाख परिवार को योजनान्तर्गत पंजीकृत किया गया है। वर्तमान में कुल 59 लाख 71 हजार परिवारों को एसईसीसी 2011 के तहत चिन्हित किया गया है। इन एसईसीसी-2011 के परिवारों के सदस्यों को आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड तैयार व वितरित किया जाना है। डीपीएम सचिन भार्गव एवं जिला समन्वयक राकेश भाटी ने समस्त बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियो को प्रशिक्षण देकर जानकारी देते हुए बताया की चिन्हित परिवारों के सदस्यों का आशा सहयोगिनी/आंगनबाडी कार्यकर्ता सूची अनुरूप चयनित एसईसीसी परिवारों के घर-घर जाकर नेशनल हेल्थ अथोर्ठी गोवरमेंट ऑफ इण्डिया द्वारा तैयार किये गये पीएमजेएवाई मोबाईल ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी द्वारा पहचान करेंगे। राकेश भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता को 05/- रूपये प्रति सदस्य ई-केवाईसी करने पर डीबीटी के द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में देय होगा।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पीएमओ बालोतरा डॉ. बीएस गहलोत, डीटीओ अरविंद भट्ट, एनएचएम के डीपीएम सचिन भार्गव, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डीपीएम एनएचयुएम् अरविंद सांगवा, हेल्थ मेनेजर नरेन्द्र खत्री, एफसीएलसी राजेश मिश्रा, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामू. एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, आदि उपस्थित रहे।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...