शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

गांधी दर्शन सिद्धांत से आगे जाकर बनी जीवन पद्धति

गांधीजी के आदर्शों को आमजन तक पहुंचाने के लिए होगा प्रशिक्षण

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
  इस अवसर पर निदेशक शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने के लिए आगामी माह में गांधी दशर्न परक्षिण का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत से दो-दो सदस्यों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सदस्यों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कहीं।
    इस दौरान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि आज के समय में गांधी जी की सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर सभी समस्याओ का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार गांधीजी के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के सिद्धांत के अनुरूप अपनी नीतियों और योजनाओ का संचालन कर रही है ताकि गांव और गरीब का कल्याण हो सके।
  इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के सभी कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ आयोजित किए गए। इसी कड़ी में आगामी गांधी दर्शन प्रशिक्षण भी पूरी तैयारी के साथ आयोजित किया जाएगा ताकि इसका अधिकतम लाभ लोगों को मिल सके।
      इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि सत्य के साथ प्रयोग को सभी को पढकर सीख लेनी चाहिए। वही नगर परिषद सभापति दीपक माली ने वर्तमान में गांधीजी के सिद्धांत की प्रासंगिकता से अवगत कराया।
  बैठक में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महावीर बोहरा एवं सहसंयोजक अमित बोहरा ने कहा कि प्रकोष्ठ के सदस्यों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन एवं पात्र व्यक्ति के बीच की कड़ी के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है।
    इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव शृंखला के तहत जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।    
  बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार समेत गांधी दर्शन समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
  इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से जिला कलक्टर लोक बंधु को गांधी साहित्य भेंट किया।
-0-











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...