शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

विश्व शरीर रचना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

आमजन मे देहदान के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान

 बाड़मेर, 15 अक्टूबर। विश्व शरीर रचना दिवस शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया गया।

  कॉलेज के एनाँटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत जोशी ने बताया कि महाविद्यालय में शरीर रचना विभाग में शनिवार को एनाटॉमी दिवस के उपलक्ष में एमबीबीएस 2021 के बैच के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इसमें सभी छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के सलंग्न अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी एल मसूरिया थे। इस मौके पर डॉ मसूरिया ने सभी छात्रों को एनाटॉमी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा यह प्रथम आयोजन आगे भी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। 

  इस मौके विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत जोशी ने कहा कि शरीर रचना का इतिहास एवं महत्व सर्वकालीक हैं। उन्होंने वर्तमान में देहदान के महत्व को भी समझाया। उन्होंने कॉलेज के समस्त छात्र छात्राओं को आमजन में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज बाडमेर में यह ऐसा पहला कार्यक्रम है जिसमें दिया है। छात्र छात्राओं ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया है। स्पर्धाओ में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। नाथावत मेडीकल बुक डिपो की तरफ से पुरुस्कारों की व्यवस्था की गई। 

   कार्यक्रम में शैक्षिक प्रभारी डॉ. दीपक तंवर, डॉ. दिनेश परमार, डॉ. कुशाल, डॉ. अरुण, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. महावीर, डॉ. सोहेल, डॉ. मुकेश एवं डॉ. निधी उपस्थित रहे। 

-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...