शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

शनिवार को मिलेगी शहर को बड़ी सौगात, बरसों पुराने यातायात की समस्या से मिलेगी निजात

तीन करोड से नवनिर्मित अंडरब्रिज का मेवाराम जैन करेंगे लोकार्पण

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और विधायक मेवाराम जैन शनिवार को धनतेरस के मौके पर बाड़मेर शहर को 3 करोड़ की लागत से नवनिर्मित का लोकार्पण करेंगे।

   बाड़मेर शहर के गांधीनगर,शास्त्रीनगर,विष्णु कॉलोनी ,रामनगर,शिव नगर कृषि मंडी इत्यादि घनी आबादी बस्तियों को बाड़मेर शहर मुख्य बाजार में आने-जाने हेतु शास्त्रीनगर रेलवे फाटक पर फाटक बंद रहने से हमेशा समस्या रहती थी। इस समस्या के समाधान हेतु आमजन से राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने प्रतिबद्धता भी की थी। उस पर हमने खरा उतरते हुए शास्त्रीनगर रेलवे फाटक पर 3 करोड़ की लागत से अंडरब्रिज की स्वीकृति करवाई और उक्त ब्रिज बनकर तैयार भी हो गया है। जिसका शनिवार, 22 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे इस ब्रिज का लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन होंगे औऱ अध्यक्ष नगर परिषद सभापति दीपक माली करेंगे।

-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...