सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की जिला निष्पादन समिति कीे समीक्षा

स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान

उन्नत तकनीकी से गुणात्मक शिक्षा पर जोर

बाड़मेर, 31अक्टूबर। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें जिले के सभी स्कूलों में कम्प्यूटर लैब का संचालन सुनिश्चित कर शिक्षा में तकनीकी के जरिए गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में निर्मित आईटीसी कंप्यूटर लैब का उपयोग सुनिश्चित होना चाहिए तथा सरकारी स्कूलों के बच्चे कंप्यूटर फ्रेंडली होने चाहिए ताकि वे ऑनलाइन जाकर बेहतर शिक्षा अर्जित कर सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ साथ संस्कार निर्माण का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत तीसरी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए मिशन ज्ञान ऐप डाउनलोड करने की समीक्षा की। साथ ही छात्रों के जनाधार प्रमाणित करने के निर्देश दिए।

   इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयो में आने वाले सभी बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच हो एवं संदिग्ध बच्चों की आरबीएसके की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग कराई जाए। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए एवं टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों को टीका लगवाना सुनिश्चित किया जाए।

 इस दौरान जिला कलेक्टर ने विद्यालयो में मिशन सुरक्षा चक्र की समीक्षा करते हुए पिंक एवं ब्ल्यू टेबलेट वितरण करने के अलावा आवश्यकतानुसार बच्चों को आयरन की गोलियां एवं फोलिक एसिड के वितरण के निर्देश दिए।

   इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी लैब योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की एवं सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर अतिशीध्र कियान्विति करने के निर्देश दिए।

    इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कमजोर रैक वाले रामसर, गडरा एवं सिवाना में विशेष प्रयासों की जरूरत जताई। उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।

 इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम ने एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजन शर्मा, प्रारंभिक कृष्ण सिंह महेचा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य चेनाराम चौधरी समेत जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...