शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

राजस्व दिवस 15 अक्टूबर को, तीस कार्मिकों का होगा सम्मान

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। शनिवार, 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस के उपलक्ष में जिले के राजस्व प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला कलेक्टर लोकबंधु इन्हें सम्मानित करेंगे।
    अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार ने बताया कि जिले के विभिन्न राजस्व कार्यालयो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें सिणधरी उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सिणधरी की तहसीलदार श्रीमति ममता लहुआ, पटवारी फौजुराम मीणा व प्रकाश धतरवाल, शिव उपखण्ड अन्तर्गत तहसील शिव के पटवारी देवीलाल, वरिष्ठ सहायक मीरे खान, रामसर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील रामसर के पटवारी कमलेश कुमार, सेड़वा उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सेड़वा के हीराराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अन्तर्गत तहसील पचपदरा के तहसीलदार इमरान खान, राजस्व लेखाकार दिनेश कुमार, भू.अ.निरी. विरेन्द्रसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भगाराम, तहसील कल्याणपुर के अतिरिक्त ऑफिस कानूनगों ईन्द्रसिंह, गडरारोड़ उपखण्ड अन्तर्गत तहसील गडरारोड़ के पटवारी विक्रमसिंह, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार, बाड़मेर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बाड़मेर के कनिष्ठ वीरसिंह, पटवारी रामाराम, तहसील बाड़मेर ग्रामीण के पटवारी हरीश रामपुरिया, वरिष्ठ पटवारी श्रीमति राजेश्वरी कुमारी, सिवाना उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सिवाना सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोविन्दसिंह, पटवारी अभयसिंह, तहसील समदड़ी के पटवारी विशनाराम, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बायतु के कनिष्ठ सहायक महेन्द्र कुमार चौधरी, पटवारी तेजाराम सुथार, तहसील गिड़ा के भू.अ.निरी. नखताराम, धोरीमना उपखण्ड अन्तर्गत तहसील धोरीमना के पटवारी कुम्भसिंह, चौहटन उपखण्ड अन्तर्गत तहसील चौहटन के कनिष्ठ सहायक नरपतसिंह, भू.अ.निरी. भूराराम चौधरी, गुड़ामालानी उपखण्ड अन्तर्गत तहसील गुड़ामालानी के भू.अ.निरी. मेघाराम, वरिष्ठ पटवारी हिरकनराम तथा जिला कार्यालय की राजस्व शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयप्रकाश गौड़ शामिल है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...