शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

31 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

 शपथ ग्रहण समारोह व एकता दौड़ होगी आयोजित

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

 जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में सोमवार 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अन्तर्गत प्रातः 7 से 8 बजे तक एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस एवं अन्य वर्दीधारी बलों व इकाईयों को मार्च पास्ट आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें कारोगृहों में राष्ट्रीय एकता दिवस को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित करने तथा स्कूल व कॉलेज के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...