शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का गत वर्ष का शुद्ध लाभ 12.76 करोड़ रहा

बीसीसीबी की 61 वीं आमसभा आयोजित

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। दी बाडमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. की 61 वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन बैंक प्रधान कार्यालय, बाड़मेर में बैंक प्रशासक व जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में किया गया।
बैंक के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आमसभा में गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों, ऑडिट अनुपालना, बजट, विकास कार्ययोजना आदि का अनुमोदन बैंक के लाभों का निवर्तन, लाभांश की घोषणा के साथ साथ समितियों को सुदृढ़ करने व किसान हित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। आमसभा में बैंक से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों, दुग्ध उत्पादक, बुनकर, श्रमिक, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आमसभा के प्रारंभ में बैंक के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र गोदारा ने बैंक प्रसाशक, अध्यक्षगणों व् प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।
  बैंक प्रसाशक एवं जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बैंक का 61 वां वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 के अंत में बैंक की कुल हिस्सा पूंजी रु. 55.71 करोह, अमानते 1174.13 करोड़, बैंक का शुद्ध लाभ 12.76 करोड़ रहा है वहीं बैंक द्वारा वर्ष में 217490 सदस्यों को 1121.80 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है। प्रशासक ने समितियों, कृषकों, जिला प्रशासन व नाबार्ड का आभार व्यक्त किया।
बैंक प्रबंध निदेशक ने विषय वार एजेंडा प्रस्तुत किया गया जिसका सभी सदस्यों के आमसहमति से अनुमोदन किया गया।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर और प्रशासक लोक बंधु ने बैंक व समितियों को किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने व राज्य सरकार की बजट व विभिन्न कृषक व लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुचे इस हेतु कार्य करने का आह्वान किया गया।
बैठक में पूर्व चेयरमैन व बायतु भीमजी समिति अध्यक्ष डूंगर राम काकड, बागावास अध्यक्ष श्रीराम गोदारा, कमठाई अध्यक्ष तुलसाराम, चीबी अध्यक्ष लक्ष्मणराम गोदारा, अराबा अध्यक्ष वेरिसाल सिंह, गुडामालानी अध्यक्ष बाबूलाल मांजू, हरसानी अध्यक्ष देवीसिंह भाटी, भादरेस अध्यक्ष अक्षयदान, मौखाब अध्यक्ष अकबर खान, कुम्पलिया अध्यक्ष दौलाराम गोदारा, गरड़िया अध्यक्ष फतेह खान आदि द्वारा ऋण राशि में वृद्धि करना, एनपीए ऋणों का स्तर कम करने, फसल बीमा क्लेम व जीवन बीमा क्लेम जल्दी दिलाने, अवधिपार ब्याज भुगतान करने, समितियों में व्यवसाय विविधिकरण करने, लाभांश घोषित करने सहित विभिन्न विषयों पर विचार रखे। बैंक प्रशासक महोदय द्वारा समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने तथा बैंक व विभाग स्तर से शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन देने के साथ ही आमसभा कार्यवाही सभी का धन्यवाद के साथ संपन्न हुई।
-0-  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...