मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022

हर दिन बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए - राजपुरोहित

 अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। मंगलवार को 11 वे अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन स्थानिय अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडमेर के सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस वर्ष बालिकाओं में जेण्डर के आधार पर होने वाले भेदभाव शिक्षा तक पहुँच, पोषण, कानुनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, भेदभाव से सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ भेदभाव बाल विवाह जैसे अन्य मुद्दे पर लैंगिक समानता को बढ़ाने एवं जन समुदाय में जागरूकता हेतु इस वर्ष आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हर दिन बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए जिससे हम जेण्डर के आधार पर हो रहे भेदभाव को समाप्त कर सकते है। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा बालिका दिवस पर विचार रखे कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर विमला बिश्नोई में बालिकाओं से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय प्रशासन, प्रचेता हरजीराम सहित बालिकाएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन एक्शन एड युनिसेफ के जोनल समन्वयक विकाससिंह रावत द्वारा किया गया।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...