सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण कैम्प का आयोजन 12 को

बाड़मेर, 10 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाईं कर्मचारी वर्ग के लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने बाबत एक दिन का कैम्प 12 व 13 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जायेगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम के परियोजना प्रबन्धक पुखराज ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाईं कर्मचारी वर्ग के जिन व्यक्तियों ने ऋण हेतु इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत ऑन लाईन पोर्टल पर आवेदन किया है। आवेदनकर्ताओं को ऋण वितरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों कमी पूर्ति के लिए 12 व 13 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से कार्यालय सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। बालोतरा नगर परिशद क्षेत्र के आवेदनकर्ता वांछित मूल दस्तावेज (जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, स्वयं का पासपोट साइज एक फोटो, स्वघोशित आय प्रमाण, बैंक पास बुक की प्रति व 12 पोस्टेड चौक्स आदि) साथ लेकर हेतु उपस्थित होवें। आवेदकों के मूल दस्तावेजों की जॉंच व पूर्ति कराने के उपरान्त ऋण वितरण की कार्यवाही की जायेगी। इस कैम्प में अधिक से अधिक आवेदनकर्ता समय पर उपस्थित होकर ऋण हेतु अपनी पत्रावली की पूर्ति करावें।
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...