बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

जिला स्तरीय जन सुनवाई 20 को

प्रभारी मंत्री विश्नोई करेंगे परिवेदनाओं का निस्तारण

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित  निराकरण की नीति के तहत राज्य सरकार की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अंतर्गत गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की की त्रिस्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तर पर जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सवेरे 11ः00 बजे जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई परिवादियो की समस्याओं का समाधान करेंगे। जनसुनवाई में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, विधायक, जिला प्रमुख समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वही जनसुनवाई में जिले में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। 

  जनसुनवाई के तत्काल बाद जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...