सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ

जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन

बाड़मेर, 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं राष्ट्रीय संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को बाड़मेर जिले मंे कई कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला मुख्यालय पर रन फोर युनिटी के उपरांत जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल के पास जिला कलक्टर लोक बंधु एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने रन फोर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फोर यूनिटी मंे शामिल प्रतिभागी इंदिरा गांधी सर्किल से होते हुए वापिस भगवान महावीर टाउन हाल पहुंचे। इस दौरान विजेता प्रतिभागियांे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रन फोर यूनिटी से पहले समस्त प्रतिभागियांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। रन फोर यूनिटी मंे प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के साथ पुलिस के जवानांे तथा एनसीसी कैडेटस, नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, होमगार्ड, विद्यार्थियांे के साथ आमजन ने शिरकत की।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी कुमार पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया, ओम जोशी, एनसीसी अधिकारी आदर्श किशोर, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकािरयांे एवं कार्मिकांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इधर, जिले भर मंे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे एवं प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...