सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

वाहनों का बकाया कर 31 मार्च तक जमा करवाने पर मिलेगी ब्याज एवं शास्ति में छूट

बाड़मेर, 28 फरवरी। वाहनों का बकाया कर 31 मार्च तक जमा करवाने पर वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग की एमनेस्टी योजना के तहत ब्याज एवं शास्ति में पूर्ण छूट प्रदान की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 23 फरवरी को अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत 31 दिसम्बर, 2021 तक बकाया कर जिसमें मोटरवाहन कर, विशेष पथकर, एक बारीय कर, एकमुश्त कर आदि 31 मार्च तक जमा करवाने पर वाहन स्वामियों को देय ब्याज एवं शास्ति पर छूट दी जाएगी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत जो वाहन नष्ट एवं खुर्द-बुर्द हो चुके है, उन वाहनों पर नष्ट होने की दिनांक तक बकाया कर 31 मार्च तक जमा करवाने पर ब्याज एवं शास्ति में छूट दी जाएगी। एमनेस्टी योजना-2022 के तहत 31 दिसम्बर 2021 तक के खान विभाग की वेबसाइट से प्राप्त भार वाहनों के ओवरलोड ई-खन्ना चालानों पर देय प्रशमन राशि में भी अधिकतम 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
उन्होने बताया कि कार्यालय में 5000 से अधिक की राशि भी कैश काउंटर पर जमा की जा सकेगी, इसके लिए 31 मार्च तक एक अतिरिक्त कैश काउंटर भी खोला गया है एवं राजकीय अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रहेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...