सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाने और संचालन कार्य की मॉनिटरिंग एवं समन्वय हेतु अपर कलक्टर, बाड़मेर नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 21 फरवरी। मैसर्स एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जोधपुर द्वारा बाड़मेर जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क बिछाने और संचालन करने के कार्य की मॉनिटरिंग एवं समन्वय हेतु अपर कलक्टर, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबन्धक एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जोधपुर के पत्रानुसार मैसर्स एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बाडमेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क बिछाने, बनाने और संचालित करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड अधिनियम 2006 के तहत गठित पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा अधिकृत इकाई है। एजीपी इंजीएण्डपी समूह की भारतीय शाखा है जो मूल कम्पनी है और तरल प्राकृतिक गैर (एलएनजी) की दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रदाता है। यह एक एकीकृत गैस लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुनिया भर के नए बाजारों में डानस्ट्रीम ग्राहकों को स्वच्छ, सुरक्षित और सस्ती प्राकृतिक गैर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें सोर्सिग, आपूर्ति से लेकर डिलीवरी तक की आवश्यकता के अनुसार सम्पूर्ण गैर मूल्य श्रृंखला शामिल है। उन्होने बताया कि मैसर्स एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जोधपुर द्वारा बाड़मेर जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क बिछाने और संचालन करने के कार्य की मॉनिटरिंग एवं समन्वय हेतु अपर कलक्टर, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...