शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी 26 फरवरी को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 25 फरवरी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 26 फरवरी को बाड़मेर आएंगे। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान वे जिले एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री चौधरी शनिवार 26 फरवरी को जोधपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर 9.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा दोपहर 12.15 बजे इन्द्रप्रस्थ गार्डन महाबार रोड़ बाडमेर में दो दिवसीय जिला आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे 26 फरवरी से 1 मार्च तक बाडमेर जिले एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में रहेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चौधरी 1 मार्च को दोपहर 2 बजे बाड़मेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-0-

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...