मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई, एक जेसीबी एवं एक डम्पर जब्त

फरवरी माह में अब तक 17 प्रकरणों में 31.24लाख की पैनेल्टी वसूल

बाड़मेर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर बाड़मेर के निर्देशानुसार खनिज विभाग/एसआईटी मय आरएसी द्वारा 21फरवरी को रात्रि में आकस्मिक चैंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की छापामारी करते हुए खनिज बजरी के अवैध खनन में लिप्त पाये जाने पर एक जेसीबी को जब्त किया जाकर पुसिल चौकी जसोल की सुपुर्दगी में दिया गया तथा एक डम्पर की खनिज मुर्रम के अवैध परिवहन में लिप्त पाये जाने के कारण जब्त किया जाकर पुलिस चौकी पायला में सुपुर्दगी में खडे. करवाया गया।  
खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि 1 फरवरी से 21 फरवरी तक खनिज विभाग मय आरएसी द्वारा खनिज बजरी के अवैध खनन/निर्गमन के कुुल 17 प्रकरण बनाकर पेनेल्टी मय कम्पाउड एवं एनजीटी फीस की कुल राशि रू 31.24 लाख वसूल किये गये। खनिज बजरी के अलावा अन्य खनिजों के कुल 5 प्रकरण बनाकर पेनेल्टी राशि व कम्पाउड फीस की कुल राशि रू  4.58 लाख वसूल किये गये। उन्होने बताया कि अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध एसआईटी दलों व खनिज विभाग द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...