बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

फसल खराबे पर मुआवजे के तहत 126 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति

बाड़मेर, 16 फरवरी। जिले की धोरीमना, बाड़मेर, समदडी, रामसर, गडरारोड, बायतु, गुडामालानी, नोखरा, पचपदरा एवं शिव तहसील क्षेत्रों के अभाव संवत 2078 के फसल खराबे से प्रभावित 119074 कृषकों को 1,26,70,16,280रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों के प्रभावित कृषकों को अभाव संवत् 2078 में कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार फसल खराबे से प्रभावित 119074 कृषकों को 1,26,70,16,280रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होने बताया कि 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के धोरीमना, बाडमेर, समदडी, रामसर, गडरारोड, बायतु, गुडामालानी, नोखरा, समदडी, पचपदरा एवं शिव तहसील क्षेत्रों के 81152 अदर देन एसएमएफ कृषकों को 10,45,457,319 रूपये, तथा 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के धोरीमना, बाडमेर, समदडी, रामसर, गडरारोड, बायतु, गुडामालानी, नोखरा, समदडी, पचपदरा एवं शिव तहसील क्षेत्रों के 37922 एसएमएफ कृषकों को 221558961रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...