सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सामग्री का निरीक्षण

बाड़मेर, 21 फरवरी। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में शिकायत के आधार पर सोमवार को जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि तहसीलदार प्रेमसिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय पुलिस जाब्ता स्टेशन रोड़ बाडमेर प्रतिष्ठान जीवण मिष्ठान भण्डार स्टेशन रोड बाडमेर में मिलावट होने के अंदेशे पर प्रतिष्ठान पर छापा डाला। टीम द्वारा प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया और अलग-अलग खाद्य सामग्री प्रतिष्ठान पर रखी पाई गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिष्ठान पर कार्यवाही करते हुए चासनी (पानी एवं शक्कर से निर्मित), यूज्ड खाद्य तेल (रिफाईन मूंगफली तेल), नमकीन ब्रान्ड जीवण तीन नमूने वास्ते जॉच लिये गये। जॉच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। इस तरह की कार्यवाही जिले में लगातार जारी रहेगी। इस पर बाड़मेर तहसीलदार प्रेमसिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...