सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

सरकारी स्कूलों में बढ़े गुणात्मक शिक्षा

 जिला निष्पादन समिति कीे बैठक 

बाड़मेर, 28 फरवरी। समग्र शिक्षा अभियान की जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें विशेष रूप से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी लैब योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की एवं सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर अतिशीध्र कियान्विति करने के निर्देश दिए।
    इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कमजोर रैक वाले रामसर, गडरा एवं सिवाना में विशेष प्रयासों की जरूरत जताई। वहीं इन ब्लाकों में अपेक्षित सुधार नही होने पर सम्बंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी करने को कहा। दूसरी तरफ सर्वाधिक रैंक वाले बायतु एवं गिड़ा ब्लॉक से अन्य अधिकारियों को प्रेरित होने को कहा। उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।
जिले के सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम को चरणबद्ध रूप से कार्य करने की हिदायत दी। वहीं उन्होंने आईटी बेस नवाचार के लिए सभी स्कूलों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा। बालिका शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए जिला कलेक्टर बंधु ने कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने को कहा। वही जिले में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नवीन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जाने के लिए शेष प्रस्ताव भी शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आगामी दिनों में नामांकन अभियान में वृद्धि करने के निर्देश देते हुए उजियारी पंचायतो की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए।
  बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत ने सरकारी स्कूलों में लर्निंग लेवल बढ़ाने के आगामी अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मिड डे मील योजना की भी समीक्षा की गई।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...