गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

जिला प्रशासन की पहल, जन शिकायतों के त्वरित निराकरण को सिंगल नम्बर

बाड़मेर, 24 फरवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने नई पहल करते हुए बाड़मेर जिले में आमजन की विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों के लिए सिंगल नम्बर जारी किया है। इस पर वाट्सअप एवं मोबाइल कालिंग के जरिये शिकायत प्रेषित की जा सकेगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर जिले में विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यो, जन सेवाओं से संबंधित समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों के लिए अब एक सिंगल मोबाइल नम्बर जारी किया गया है। इस पर संबंधित शिकायत वाट्सऐप से भी की जा सकती है। यह सिंगल मोबाईल नम्बर 6367753425 है।
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मोबाइल नम्बर 6367753425 पर प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करंेगे तथा कार्य की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट जिला कलक्टर को उपलब्ध कराएंगे।
इस सिंगल नम्बर की व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसवन्त गौड़ को नोडल अधिकारी एवं उक्त कार्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...