गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान पर्याप्त पेयजल भण्डारण की हिदायत

 60 दिन के क्लोजर को व्यापक प्रचारित करें

बाड़मेर, 24 फरवरी। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में मार्च-मई के दौरान 60 दिवस नहरबंदी किया जाना प्रस्तावित है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जब नहरों में केवल पेयजल के लिए जल प्रवाह हो उस दौरान पुलिस प्रशासन, सिचाई विभाग एवं राजस्व विभाग आपसी सामन्जस्य एवं सहयोग बनाकर सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करे। उन्होने नहर बंदी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि आमजन में व्याप्त आंशका दूर हो सकें तथा लोगों द्वारा भी व्यक्तिगत स्तर पर जल संग्रहण किया जा सकें। उन्होने बताया कि नहर बंदी के दौरान व्यक्तिगत टेªक्टर, टैंकर, ऊॅटगाड़ा आदि द्वारा हैडवर्क्स से भरने का बहुतायत रहता है, जिससे जल वितरण व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है एवं अनावश्यक विवाद उत्पन्न होता रहता है। इस स्थिति को नियत्रित करने हेतु प्रत्येक तहसील स्तर पर ऐसे संवेदनशील हैड वर्क्स पर पूर्ण नियंत्रण एवं पुलिस व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को ऐसे हैड वर्क्स पर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...