गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

ई मित्रों का व्यापक निरीक्षण, तय शुल्क से ज्यादा लेने पर होगी कार्यवाही

बाड़मेर, 24 फरवरी। जिले में गुरुवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ई मित्रों का व्यापक निरीक्षण किया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर से बाड़मेर जिले के जिला समन्वयक एवं अतिरिक्त निदेशक, रामेश्वर लाल सोलंकी और जिला मुख्यालय से संयुक्त निदेशक अजय कुमार डोयल एवं उपनिदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी द्वारा पंचायत समिति बायतु के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पंचायत समिति बायतु और भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी व बोड़वा में ई-मित्र केन्द्रों, विडियो वॉल, ई-मित्र प्लस मशीनों, आधार नामांकन केन्द्र, सीईएलसी (चाइल्ड एनरोलमेन्ट लाईट क्लाइन्ट) केन्द्रों और जिला मुख्यालय बाड़मेर में स्थापित अभय कमांड सेन्टर का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया, जिसके तहत ई-मित्र संचालक को रेट लिस्ट बाहर चस्पा करने और सीईएलसी नामांकन में आ रही तकनीकी समस्या का निराकरण कर आमजन को इससे अधिक से अधिक लाभ देने का निर्देश दिया।
पंचायत समिति मुख्यालय बायतु पर स्थापित विडियों वॉल जो काफी समय से विद्युत कनेक्शन के कारण बन्द पड़ी थी, को पुनः चालू करने हेतु सहायक प्रोग्रामर को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान आधार नामांकन केन्द्र और ई-मित्र केन्द्र पर उपस्थित आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए निराकरण किया एवं सुझाव लिये।
निरीक्षण के दौरान इनके साथ पंचायत समिति बायतु के नोडल अधिकारी देवेन्द्र कुमार सोलंकी, सहायक प्रोग्रामर, हनुमान राम चौधरी, सूचना सहायक उपस्थित रहे। अभय कमांड सेन्टर के तहत फाइबर को कार्य धीमी गति से चलते देखकर कम्पनी के मैनेजर से वार्तालाप कर कार्य में गति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...