शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

बालोतरा मेे लाईसेन्स व रजिस्ट्रेशन के लिए मेगा शिविर हुआ आयोजित

 खाद्य पदार्थ के विक्रय हेतु

बाड़मेर, 26 फरवरी। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहें शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत फूड कमिश्नर राजस्थान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर के दिशा निर्देश अनुसार जिला मुख्यालय पर 11 फरवरी को खाद्य अनुज्ञापत्र रजिस्ट्रेशन एवं लाईसेन्स बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। इस कड़ी में बालोतरा में शनिवार 26 फरवरी को खाद्य अनुज्ञापत्र रजिस्ट्रेशन एवं लाईसेन्स बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की सूचना पूरे शहर में मार्फत माईक के द्वारा 25 फरवरी को दी गई। शिविर की सूचना बाद शिविर में भाड़ी भीड़ उमड़ी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि बालोतरा में आयोजित शिविर में 280 रजिस्ट्रेशन एवं 44 लाईसेंस आवेदन प्राप्त हुये और 141 रजिस्ट्रेशन व 27 लाईसेन्स जारी हुये, जिनमें 2 लाख 43 हजार नौ सौ की राशी राजकोष में जमा हुई। शिविर समाप्ती तक व्यापारियों की भीड़ नजर आती रही। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने बताया कि इस तरह के केम्प राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड मुख्यालय पर रखें जायेंगे ताकि अधिक से अधिक फूड लाईसेन्स एवं रजिस्ट्रेशन जारी किये जा सकें। जिन व्यापारीयों द्वारा फूड लाईसेन्स एवं रजिस्टेªशन नहीं बनवाये गये है, वो जल्द से जल्द अपना फूड लाईसेन्स एवं रजिस्टेªशन बनवा देवें और भारी जुर्माने से बचे। व्यापारी के प्रतिष्ठान पर खाद्य अनुज्ञापत्र नहीं पाया जाता है तो उसके विरूद्ध अनुशात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...