मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

पॉलिटेक्निक कॉलेज मे विधिक साक्षरता पर व्याख्यान

बाड़मेर, 22 फरवरी। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में विधिक साक्षरता व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें विषय विशेषज्ञ सुश्री हिमानी कच्छवाहा अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 2 द्वारा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, एसिड अटैक तथा अन्य इस प्रकार की प्रवर्तियों में शामिल नहीं होने की सलाह दी तथा इन घटनाओं से सम्बंधित कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला।

संस्थान के कार्यालयाध्यक्ष कमल पँवार ने विद्यार्थियों से बुरी प्रवृतियों से दूर रहने और विभिन्न कानूनों के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया तथा मुख्य वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान के प्रवक्ता प्रशांत जोशी ने विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी से सम्बंधित वेबसाइट  https://nalsa.gov.in/ के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर प्रवक्तागण संजय शर्मा, प्रियंका मीना, सूर्य प्रकाश, पुरषोत्तम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक ओमाराम तथा सह-समन्वयक शैलेन्द्र कुमार सैनी ने किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...