बुधवार, 25 अगस्त 2021

बकाया कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से पूर्ण करें - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 25 अगस्त। जिले में कृषि के बकाया विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के साथ ही स्कूलों में बिजली कनेक्शन करने तथा स्कूल के ऊपर से हाई टेन्शन लाईनों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बकाया विद्युत कनेक्शन निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होनें जीएसएस निर्माण हेतु बकाया भूमि आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा कर आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें बाड़मेर शहर के आवासीय क्षेत्रों में पेयजल समस्या की विस्तृत समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें अवैध कनेक्शनों पर रोक लगाने के लिए वृहद स्तर पर निरीक्षण कर अवैध कनेक्शन हटाने तथा एफआईआर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  
अल्प बारिश वाले स्थानों पर पेयजल परिवहन हो
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अल्प बारिश वाले क्षेत्रों में आमजन को राहत देने हेतु पेयजल परिवहन संबंधित पूर्व तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें नलकूपों एवं हैण्डपंपों की खुदाई एवं कमिशनिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्हानेें स्वीकृत नलकूंपों की निविदा जारी करने के निर्देश दिए। उन्हानें जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृतियां जारी करने को कहा।
राईट टू सीएम के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करें
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने राईट टू सीएम के बकाया प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें एक वर्ष से अधिक के बकाया प्रकरणों को प्राथमिकता देकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार समीक्षा पश्चात् 180 दिनों से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
घर-घर औषधी योजना
जिला कलक्टर ने घर-घर औषधी योजना के तहत औषधीय पादपों के घर-घर वितरण के कार्य की समीक्षा कर कार्ययोजना अनुसार वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होनें क्षेत्र विशेष के वातावरण के अनुसार पादपों का चयन करने को कहा।
बजट घोषणा कार्य जल्द हो पूरे
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के कार्यो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यो का चिन्हिकरण करने के निर्देश दिए। उन्होनें इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, 1 सितम्बर से स्कूलों के खुलने पर कोरोना गाईडलाईन की पालना, ई-उपकरण पर चिकित्सकीय उपकरणों का इंद्राज, कोरोना टीकाकरण की स्थिति इत्यादि पर विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
 बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...