बुधवार, 18 अगस्त 2021

आत्म निर्भर भारत योजना में बैंक खुद जाएंगे आवेदकों के पास

बाड़मेर, 18 अगस्त। जिले में पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर भारत योजना के तहत बैंक स्वंय जरूरतमन्दो के पास पहुंचकर उन्हें दस हजार रुपये का लोन मुहैया करेंगे।

योजना की समीक्षा के दौरान बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने बैंकों की औपचारिकताए पूर्ण करने के लिए आवेदको के पास लोन अधिकारियो को जाने के निर्देश दिए।
  इस दौरान उन्होनें राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं में व्यक्तिगत अथवा समुहों को लोन के लिए बैंकों से सकारात्मक सोच रखने को कहा। उन्होने एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंकों को अग्रेषित आवेदन पत्रों को स्वीकार कर ऋण वितरण के लिए सायंकालीन शिविरो का आयोजन करने अथवा लोन अधिकारियों को आवेदको के पास जाने के निर्देश दिए। उन्होने बैंकों से सायं काल में जाकर ऋण संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण कर 15 दिन में सभी ऋण वितरण करने के निर्देश दिए।
उन्होने एनयूएलएम योजना में अधिकाधिक स्वयं सहायता समुहों का गठन कर उन्हें बैंकों से जोड़कर रोजगार दिलाने के निदेश दिए। उन्होने स्व रोजगार कार्यक्रमों का आयोजन कर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने को कहा। साथ ही उन्होने वेडिंग जोन का निर्धारण करने तथा आश्रय स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
      इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी एवं समस्याओं से अवगत करवाया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...