बुधवार, 18 अगस्त 2021

अवैध कनेक्शन हटाने हटाकर एफआईआर एवं वसूली की कार्यवाही करें - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 18 अगस्त। बाड़मेर शहर में अवैध जल कनेक्शन को हटाने के साथ संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए। साथ ही अवैध कनेक्शन की समयावधि की वूसली भी की जाए। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर शहर के आवासीय क्षेत्रों में पेयजल समस्या की विस्तृत समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें अवैध कनेक्शनों पर लगाने के लिए वृहद स्तर पर निरीक्षण के निर्देश दिए।
बारिश नहीं होने की स्थिति में राहत हेतु पूर्व तैयारियां पुख्ता हो
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने नलकूपों एवं हैण्डपंपों की खुदाई एवं कमिशनिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्हानेें स्वीकृत नलकूंपों की निविदा जारी करने के निर्देश दिए। उन्हानें जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृतियां जारी करने को कहा। साथ ही बारिश नहीं होने की स्थिति की राहत हेतु पेयजल परिवहन संबंधित पूर्व तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
बिजली तंत्र पुख्ता रखें
जिला कलक्टर लोक बंधु ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मानसून की सक्रिय होने की आशंका के मद्देनजर बिजली तंत्र सुचारू रखने के निर्देश दिए तथा क्वीक रेस्पोन्स टीमों का गठन कर उन्हें सक्रिय रखने को कहा। साथ ही बकाया कृषि कनेक्शन पूर्ण करने तथा कृषि हेतु पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का हो निस्तारण
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार समीक्षा पश्चात् एक सप्ताह के भीतर1 80 दिनों से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उनहोनें कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाया जाए। उन्होंनें कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं अपनी आईडी निरंतर चैक कर दर्ज प्रकरणों का ऑनलाईन निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होनें सुनवाई का अधिकार अधिनियम, राजस्थान लोक सेवा प्रदायगी गारंटी अधिनियम, राईट टू सीएम के प्रकरणों की समीक्षा कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सामाजिक सुरक्षा योजना
उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत डोर-टू-डोर सर्वे में चिन्हित लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
बजट घोषणा कार्य जल्द हो पूरे
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के कार्यो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।
भू-आवंटन प्रस्तावों की समीक्षा
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने भू-आवंटन से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें विभिन्न राजकीय भवनों के निर्माण में भूमि चयन, आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों, कोरोना टीकाकरण की स्थिति, राशन कार्ड से आधार सीडिंग कार्यर, विद्यालयों में बिजली कनेक्शन इत्यादि पर विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...