बुधवार, 18 अगस्त 2021

बालोतरा में सामुदायिक स्वच्छता केंद्र बनाए जाएंगे

बाड़मेर, 18 अगस्त। बालोतरा में रिफाइनरी एवं रिको औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण लोगों की आवक बढ रही है। ऐसे में जिला कलक्टर लोक बंधु ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बालोतरा में नए सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र बनाने को कहा है।

स्वच्छ भारत मिशन के अर्बन घटक की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा के दौरान उन्होने बाडमेर एवं बालोतरा में घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को प्रभावी बनाने तथा प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालोतरा में घर-घर संग्रहित कचरे की मात्रा का सही आंकलन करने और डंपिंग यार्ड को शहर से हटाकर जेरला में स्थानांतरित करने को कहा।
     इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने एसबीएम की प्रगति से अवगत करवाया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...