मंगलवार, 31 अगस्त 2021

दो अक्टूबर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021

बाड़मेर, 31 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानोें एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु जिले में 02 अक्टूबर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि अभियान की सम्पूर्ण तैयारी, मॉनिटरिंग एवं उपखण्ड स्तर पर समीक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंध्ेिात उपखण्ड अधिकारी की होगी। उन्होने बताया कि शिविर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित किए जाएगें तथा यदि सायं 5 बजे तक शिविर के दौरान कार्य अपूर्ण रहते है तो आवश्यकतानुसार समयावृद्धि कर उन्हें शिविर में ही पूर्ण किया जाएगा। उन्होने प्रभारी अधिकारियों को शिविर प्रारम्भ होने से समाप्ति तक सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उन्होने अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है ताकि अधिकाधिक ग्रामीणों को शिविरों का लाभ मिल सकें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...