गुरुवार, 19 अगस्त 2021

डेयरी बूथ आवंटन के लिए लॉटरी सोमवार को

बाड़मेर, 19 अगस्त। जिले में सरस डेयरी बूथ आवंटन हेतु डेयरी बूथ आवंटन समिति द्वारा 23 अगस्त को सायं 4 बजे महावीर टाउन हॉल में लॉटरी निकाली जाएगी।

नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में राज्य में 5000 नये सरस डेयरी बूथ स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बाड़मेर द्वारा डेयरी बूथ स्थापित करने हेतु आवेदन आमन्त्रित किए गए थे। उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में 19 स्थानों हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिनमें एक से अधिक आवेदन वाले स्थानों पर सरस बूथ आवंटन के लिए 23 अगस्त को सायं 4 बजे स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में लॉटरी निकाली जाएगी। उन्होने बताया कि लॉटरी का आयोजन उपस्थित आवेदकों के समक्ष किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...