गुरुवार, 19 अगस्त 2021

प्री डीएलएड परीक्षा 31 अगस्त को परीक्षा पारदर्शी एवं तटस्थ कराने को पुख्ता प्रबंध

बाड़मेर, 19 अगस्त। जिले में प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रीडीएलएड, प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन मंगलवार, 31 अगस्त को 95 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। परीक्षा की तैयारियों की गुरुवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने समीक्षा की।

    इस मौक़े पर जिला कलक्टर बंधु ने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्री डीएलएड परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ले। उन्होंने परीक्षा के तहत कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के साथ ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए।
  बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक आनंद सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखा राम प्रजापत के साथ ही परीक्षा से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने निर्देश दिए कि परीक्षा के आयोजन के संबंध में जो भी आदेश जारी करने है वे समय पर जारी करने की कार्यवाही करें। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक को परीक्षा केन्द्रों एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस का जाब्ता पर्याप्त मात्रा में लगाने को कहा। उन्होंने परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाईज कराने एवं परीक्षा के दिवस सेनेटाईजर व मास्क की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी के परीक्षा के दिवस विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व सहायक निदेशक नरसिंह जांगिड़ ने बताया कि जिले में 31 अगस्त को प्रीडीएलएड की परीक्षा होगी, जिसके लिए 95 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है। सभी केंद्र सरकारी स्कूलों में होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संचालन के लिए प्राधिकृत अधिकारी भी लगा दिए गए है। उन्होंने परीक्षा के संबंध में जिन विभागों से व्यवस्था की जरूरत थी उसके बारे में विस्तार से अवगत कराया।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...