गुरुवार, 26 अगस्त 2021

शुक्रवार को 98 स्थानों पर होगा कोविडरोधी टीकाकरण

बाड़मेर, 26 अगस्त । कोविड-19 के कारण गंभीर बिमार होने से बचने के लिए आमजन को अपना क्रम आने पर कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिये । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध है । अत: 18 वर्ष से अधिक के लोग जो टीकाकरण से वंचित है उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए । आज शुक्रवार को बाड़मेर जिले के कुल 98 स्थानों पर कोविडरोधी टीका लगाया जायेगा । बाड़मेर शहर के राजकीय अस्पताल में कोविशिल्ड एवं कॉवैक्सीन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गांधी चौक, महावीर नगर, विष्णु कॉलोनी, जूना किराडू मार्ग में कोविशिल्ड के टीके लगाये जायेंगे । बालोतरा शहर के नाहटा अस्पताल में कोविशिल्ड एवं दीनदयाल पार्क में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक बाड़मेर के चाडवा तख्तावाद, बिशाला, नांद, दूदाबेरी, भादरेश, देशलानियो की ढाणी, सिहाणी, गंगाला, खड़ीन, उन्डखा, जैसार, तारातरामठ में कोविशिल्ड के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक बायतु के भाडखा में कोविशिल्ड एवं कॉवैक्सीन, लीलाला, भीमडा, झाक, कानौड, कवास, छितर का पार, मातासर, रेवाली, सिंगोडिया, साईयौ का तला, नीम्बा की ढानी, श्यामपुरा, खौखसर में कोविशिल्ड एवं बायतु, बाटाडु, आदर्श ढुंढा में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक बालोतरा के अराबा, पारलू, जसोल, रेवाड़ा मैया में कोविशिल्ड एवं पचपदरा, पाटोदी, खिपली खेड़ा, बलाऊ जाटी में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक सिवाना के  कुसीप, अर्जियांना, देवन्दी, मिठौड़ा, सेला, राखी, फूलन, खण्डप, अर्थण्डी, देवनगर, छियाली, रानीदेशीपुरा, मोखण्डी, देवलियाली, समदड़ी स्टेशन, देवड़ा, बामसीन में कोविशिल्ड एवं समदड़ी, मजल, सिवाना, रमणिया, काठाड़ी, धारणा, सिणेर, कुण्डल, पऊं में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक सिणधरी के सिणधरी एवं चवा में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक धोरीमन्ना के उड़ासर, गंगासरा, ओगाला में कोविशिल्ड एवं धोरीमन्ना, गुडामालानी, डेलुओ का तला में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक चौहटन के धनाऊ, नवातला जैतमाल में कोविशिल्ड एवं सेडवा, फागलिया, बावरवाला में कॉवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे । चिकित्सा ब्लॉक शिव के  गडरारोड, बिजावल, असाड़ी, गिराब, फोगेरा, सोलंकिया बस्ती, दूधोड़ा, रेडाणा, बालेबा, ढगारी, शिव, गूंगा, भिंयाड़, कानासर, उण्डू में कोविशिल्ड के टीके लगाये जायेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...