बुधवार, 25 अगस्त 2021

मिट्टी के घरौदों में शौचालय बनाकर दिया स्वच्छता का सन्देश जिला कलक्टर ने बच्चों की सोच को सराहा

बाड़मेर, 25 अगस्त। निकटवर्ती मूढ़ों की ढाणी के मासूम बच्चों द्वारा मिट्टी के घरौदों में शौचालय बनाकर स्वच्छता का सन्देश देने पर बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने बच्चों से मिलकर उनकी सोच को सराहा तथा उन्हें ईनाम देकर प्रोत्साहित किया।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मासूम बच्चों की स्वच्छता के प्रति यह सोच सराहनीय है। उन्होने आमजन से स्वच्छता को बढावा देने तथा घर-घर शौचालय बनाकर उनका नियमित रूप से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बालको से स्वच्छता के प्रति उनकी सोच को बरकरार रखने तथा अपने आसपास स्वच्छता के प्रति आम जन को जागरूक करने को कहा।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...