मंगलवार, 24 अगस्त 2021

डिस्ट्रीक्ट डिजिटल रिपोजिटरी एवं कार्ययोजना हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

 आजादी का अमृत महोत्सव

बाड़मेर, 24 अगस्त। आजादी का अमृम महोत्सव आयोजन के संबंध में डिस्ट्रीक्ट डिजिटल रिपोजिटरी (डीडीआर) एवं कार्ययोजना तैयार करने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि भारत की स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगाठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ का आयोजन अगस्त, 2023 तक किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत डिस्ट्रीक्ट डिजिटल रिपोजिटरी (डीडीआर) उपलब्धियों एवं उत्तम दर्जे के प्रदर्शन, जिसमें क्षेत्रीय नेताओं द्वारा दिखाया गया साहस एवं उनके द्वारा भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में दिये गये योगदान को समावेशित किया जाएगा। जिले में उक्तानुसार कार्ययोजना तैयार की जानी है जिसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...