गुरुवार, 26 अगस्त 2021

शुक्रवार को बायतु बनाएगा इतिहास, हरियालों बायतु के तहत लगेंगे डेढ़ लाख पौधे

 राजस्व मंत्री चौधरी की अगुवाई में पौधारोपण के लिए अनूठी पहल

बाड़मेर, 26 अगस्त। हरियालो बायतु अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र बायतु में एक घंटे के अंतराल में डेढ़ लाख पोधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

पौधारोपण अभियान के तहत शुक्रवार को गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियो की मौजूदगी में 6200 पौधे लगाए जाएंगे।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रतेऊ में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे करेंगे। इस दौरान सभी अतिथियों की मौजूदगी में रतेऊ ग्राम मुख्यालय पर 500 ट्री गार्ड, 3 हजार औषधीय पौधे, 3500 छायादार पौधे रोपे जाएंगे। यह पौधे पीएचसी परिसर, श्मशान घाट, पंचायत परिसर व रतेऊ सीनियर स्कूल प्रांगण में लगाए जाएंगे।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मुहिम “जन-जन का हो एक ही सपना, हरा भरा हो बायतु अपना“ के तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत का चयन करते हुए स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। हरियालों बायतु अभियान के तहत बायतू पंचायत समिति का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत नगाणी धतरवालों की ढ़ाणी में आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय प्रधान सिमरथाराम चौधरी, विकास अधिकारी अमित कुमार व अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील कार्यालय के सामने औरण भूमि, पीजी कॉलेज और आईटीआई परिसर में 2100 पौधे लगाए जाएंगे तथा शेष 3000 छायादार एवं औषधिय पौधे अन्य संस्थाओं और आमजनों को वितरित किए जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र के सिणधरी पंचायत समिति में आने वाली खरंटीया, सनपा मानजी व गोदारों का सरा ग्राम पंचायतों में 3300 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान सिणधरी प्रधान वगतु देवी, विकास अधिकारी, स्थानीय अधिकारी एवं सरपंचगण मौजूद रहेंगे। इसी तरह पाटौदी पंचायत की केशरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान लगाए जाने वाले पौधों के संरक्षण की अलग-अलग कार्यकर्ताओ, स्वंयसेवी संस्थाओं व कर्मचारियों को ज़िमेदारी देते हुए पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई जाएगी।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी मारामारी रही, जिसे देखते हुए आमजन को यह अच्छी तरह समझ आया है कि वातावरण में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित हो इसके पर्यावरण को बचाना होगा और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना अतिआवश्यक है। इसी अवधारणा को साकार करने के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार पौधे लगाकर इस अभियान के तहत विधानसभा की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।

जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बताया कि इस विशाल पौधारोपण को लेकर पौधे ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर पहुंच चुके है तथा इन पौधों को विद्यालयों, अन्य सरकारी भवनों, घरों में वितरित किए गए है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...