बुधवार, 25 अगस्त 2021

नवसृजित उप तहसील दूदवा एवं बाटाडू के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित

4 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, 5 आयुर्वेद औषधालय एवं 1 सीबीईओ कार्यालय भवन के लिए भी भूमि आवंटित

बाड़मेर, 25 अगस्त। जिले में नवसृजित उप तहसील दूदवा एवं बाटाडू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कल्याणपुर के भवन निर्माण तथा कोठाला, अभे का पार, सियाई एवं धारासर में पशु चिकित्सा उप केन्द, गडरारोड़, धनाऊ, सेडवा, गिड़ा एवं रामसर में आयुर्वेद औषधालय के भवनों के निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में नवसृजित उप तहसील दूदवा के भवन निर्माण हेतु ग्राम दूदवा में 4 बीघा भूमि तहसीलदार पचपदरा को, नवसृजित उप तहसील बाटाडू के भवन निर्माण हेतु ग्राम नया बाटाडू में 0.8090 हैक्टेयर भूमि तहसीलदार बायतु को तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कल्याणपुर के भवन निर्माण हेतु ग्राम कल्याणपुर में 2 बीघा भूमि मुख्य ब्लॉक एवं शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर को निःशुल्क आवंटित की गई है।
उन्होने बताया कि ग्राम कोठाला में एक बीघा, अभे का पार में 3.15 बीघा, ग्राम सियाई में 3.15 बीघा एवं ग्राम धारासर में 3.15 बीघा भूमि पशु चिकित्सा उपकेन्द्र भवन निर्माण हेतु संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग बाडमेर को तथा ग्राम गडरारोड में 0.2090 हैक्टेयर भूमि, ग्राम धनाऊ में 1.06 बीघा भूमि, ग्राम सेड़वा में 0.12 बीघा भूमि, ग्राम गिडा में 0.1619 हैक्टेयर भूमि तथा ग्राम रामसर में 1.06 बीघा भूमि आयुर्वेद औषधालय के भवन निर्माण हेतु उप निदेशक आयुर्वेद विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...