मंगलवार, 31 अगस्त 2021

मुख्य सचिव ने की वीसी के जरिए योजनाओं की समीक्षा

 जिला मुख्यालय पर सम्भागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर रहे उपस्थित

बाड़मेर, 31 अगस्त। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीसी के जरिए प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।
    इस मौके पर मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि 2 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ हो रहे प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान के संबंध में अभी से ही विभाग स्तर पर व्यापक तैयारी की जाए। ये राज्य सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले अभियान हैं तथा इनका लाभ लोगों को बहुत ही व्यापक पैमाने पर मिलना चाहिए। मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे इसके संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करें एवं अभियान का सफल संचालन करने एवं इसका पूर्व मंें ही ग्राम पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
वीसी के दौरान विभागीय प्रमुख शासन सचिवों ने अभियान के दौरान विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया।
जिला मुख्यालय पर सम्भागीय आयुक्त राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
  जिला कलक्टर लोकबंधु ने सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहर के संग अभियान के दौरान विभागों के द्वारा जो कार्य किये जाने है उससे संबंधित पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने इसके लिए पूरी रूपरेखा एवं कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...